Welcome To Kaal Satyanarayne Ji
कुंभ राशि का राशिफल (विक्रमाब्ध २०७५ सनाब्द २०१८-२०१९ ई.दिनमान-राशिफल्सूत्र ) इस वर्ष का ग्रहजनित चलन कलन एवं गोचर प्रतिचार अनुकूल दिशापथ का सूचक तथापि भावी समय हेतु एकपक्षीय रूप में विशेष सुख संचार सुयोग प्रदायकनहीं रहेगा एवं नित्य के जीवन कर्म में समाधान-सुधारक संयोग मात्र का गतिक्रम बन पावे| आपकी कला योग्यता-पात्रता-गुणधर्म-कार्यकुशलता अनुसार ही प्रतिफल रहे तथापि वर्षमध्यभाग उपरान्त भावी समय आकसिमक विघटना तथा व्यय-खर्चे का मद प्रदान करें |भाग्य-राज्य-कर्मभाव-पुण्य प्रताप एवं कार्यसाधना हेतु प्रतिफल ठीक-ठीक रहे एवंभावी हेतु चिन्तन विचारशील रहते मुल्शक्ति से बाहर कार्य योजना का विस्तार नहींरखें | वर्ष जनित गोचर गणना अनुसार सुयोग ६० प्रतिशत तथा कुयोग का मापक ४० प्रतिशततुल्य विदित होता है | इसी मापदण्ड अनुसार जीवनीय प्रतिपक्ष में प्रतिफल बनें |शरीर स्वास्थ्य एवं वैचारिक शक्ति-क्रियाशक्ति-मनोतसाह का प्रारूप अनुकूल रहे |उद्योग धंधा कार्य व्यवसाय में अभिरुचि ठीक रहते लाभ आमदनी का स्वरूप सामान्य ठीकही रहे | परिवार पक्ष-मित्र बांधव-अधिकारीगण से व्यवहार रचना सामान्य ठीक एवंविशेष उदार मनोवृति से बचाव भी रखें तथा भावी आरक्षण सरक्षण समाधान हेतु विधानविशेष तंत्र साधित पीली हल्दी गले या दाहिनी भुजा में धारण करना भी सन्मार्ग सूचकसूत्र है |
गू-गे, गो-सा-सी-सू, से-सो-द (घनिष्ठा २,शतभिषा ४, पू.भा.३)
-----------------------------------------------------------------------------------