Welcome To Kaal Satyanarayne Ji
मेष राशि का राशिफल (विक्रमाब्ध २०७५ सनाब्द २०१८-२०१९ ई. दिनमान-राशिफल्सूत्र
चू-चे-चो-ला,ली-लू-ले-लो, अ. (अशिवानी ४ भरणी ४ कृतिका १)
इस वर्ष का गोचर ग्रह न्यासएवं दिन दशा का स्वरूप सामान्य वर्ग से श्रीकार है | आपकी कार्य क्षमता-कला-पात्रता-ज्ञानविज्ञान पुरुषार्थ आदि अनुसार विशेष मनोनीत सफलता एवं कार्य समाधान हेतु सुयोगद रचनानहीं | अनुकूल पद में न्यूनता तथा सहयोगीगण से विरोधाभास का अनुभव बनें | अत:नियोजित संतुलित कार्यरचना शैली पर लक्ष्य बनावें | भाग्य विकास-राज्यपक्ष-पुण्यप्रताप-स्वकीय कर्मभाव आदि पक्ष से मानसिक असंतोष कि रचना एवं नित्य के जीवन गतिपक्ष हेतु मनोत्साह में न्यूनता बन पावे | वार्षिक गोचर विग्नन्ना नियामक अनुसारसुयोग का प्रारूप ४० प्रतिशत तथा कुयोग कि गणना ६० प्रतिशत तुल्य विदित होती है |इसी गणना नियम अनुसार नित्य के जनजीवन में प्रतिफल बन पावे | शरीर सुख आरोग्य लाभस्वास्थ्य विषयक चिंतन मनोविकार रहे | कार्य व्यावसाय उध्योग पक्ष में अभिरूचि सामान्यएवं आर्थिक लाभ-मुद्रकोष जमा राशी भी सामान्य ठीक बन पावे | मित्र बांधव सहयोगीवर्ग से अनुकूल संबध में न्यूनता एवं आरक्षण समाधान हेतु प्रति मंगलवार हनुमानजीको दीपक तथा मूक पशुओं को दाना-हरी घास आदि वस्तु का अनुदान करना सुयोग अभिवृद्धिहेतु साधन समझें |