Taurus ( वृषभ राशि )

   All Categories

Taurus ( वृषभ राशि )

Welcome To Kaal Satyanarayne Ji

 Welcome To Kaal Satyanarayne Ji

वृषभ राशि का राशिफल (विक्रमाब्ध २०७५ सनाब्द २०१८-२०१९ ई. दिनमान-राशिफल्सूत्र) 
 
ई-उ-ए, ओ-वा-वी-वू, वे-वो (कृतिका ३, रोहिणी ४, मृगशिरा २)

इस वर्ष का गोचरग्रह गतिचार विशेष शुभ श्रिकार संज्ञा का नहीं है तथापि आंशिक रूप से परिवर्तनसुधारक गतिविधि का कारक प्रतीत होता है | आपके मानद जन जीवन विकास हेतु श्रम साधनास्थिति का वातावरण बनते कार्य प्रतिफल में आंशिक सुधारक तथा भावी हेतु शुभ उपलक्षणप्रदायक | इस नियामिक से आप हेतु सामाजिक-राजनैतिक-पारिवारिक-व्यवसायिक दृष्टिबिंदु अनुसार मध्यम ठीक चलन कलन रहे एवं बने चले कार्य प्रारूप का संचालन ठीक बनारहे, यही लक्ष्य साधना रखनी कहिये | साथ ही व्यावहारिक मधुरता समयोचित संभाषण गतिकायम रखते नित्य का गतिक्रम बनाये रखें | अपनी शक्ति से बाहर विशेष नवीन योजना एवंआर्थिक मद का समावेश नहीं करें तथा स्वयं की बोद्धिक प्रतिभा के सदुपयोग लेने काही सर्वदा प्रयास रखना चाहिए | यह वर्ष भाग्य विकास-राजपक्ष-कर्मप्रभाव-पुण्यप्रताप आदि विषयक सामान्य प्रतिफल का ही परिचायक है वर्ष जनित गोचर गति अनुसारसुयोग का मापक ३० प्रतिशत एवं कुयोग कि रचना ७० प्रतिशत इसी अनुपात अनुसार नित्यका जीवन क्रम बना रहेगा | शरीर स्वास्थ्य विषय पर प्राथमिकता से लक्ष्य रखें | धनसम्पदा कार्य व्यवसाय आदि से आत्मसंतोष लेने का ध्यान रखावें तथा प्रति शनिवारयथाशक्ति तेल अनुदान तथा चीटियों के बिम्ब पर आटा-शक्कर आदि प्रदान करें |